
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । श्री गणेश सेवा समिति रुपईडीहा द्वारा 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ धाम हिमालय की गोद में आरंभ हुए भंडारे का सफल समापन हो गया। आपको बताते चलें वर्ष 2015 से निरंतर श्री गणेश सेवा समिति केदारनाथ धाम मंदिर प्रांगण के प्रवचन हाल में विशाल भंडारे का आयोजन करता चला आ रहा है। भंडारे के संचालक विनोद कौशल ने बताया की लगभग 2 महीने तक चले भंडारे में प्रतिदिन लगभग 400 से 500 श्रद्धालु भक्त निशुल्क प्रसाद ग्रहण करते थे,और साथ ही साथ पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया जाता था। उनसे पूछे जाने पर वहां पर क्या-क्या दिक्कत है आती है
तो उन्होंने बताया की सबसे बड़ी दिक्कत माइनस डिग्री टेंपरेचर प्रतिदिन बर्फबारी के साथ नीचे 20 किलोमीटर से घोड़े खच्चरों से ऊपर सामान पहुंचाना बड़ी चुनौती होती है और बड़ी धनराशि का खर्च भी होता है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस एनडीआरएफ टीम और स्थानीय पंडा, संत महात्माओं ने अभी तक का सबसे अच्छा भंडारा बता कर भंडारा समिति के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया है।इतने बड़े कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक प्रांत से भक्त जुड़ चुके हैं और वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सारा श्रेय अपने आराध्य भगवान श्री केदारनाथ जी को देते हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस