7 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा विशेष सफाई अभियान
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l धनतेरस, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज व छठ महापर्व के मद्देनजर गत सात नवंबर से आगामी 21 नवंबर तक डीएम के निर्देश पर, दुदही नगर पंचायत मे विशेष सफाई अभियान पखवारा अभियान चलाया जा रहा है। उपनगर के वार्ड नं. एक से पांच तक अभियान की सफलता के लिए खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा को निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
बीईओ ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा, वार्डों की विशेष सफाई, एंटीलार्वा रसायन का छिड़काव, नालियों, सड़क, सड़क की पटरियों, सार्वजनिक स्थान व छठ घाट की विशेष सफाई की जानी है। रुटीन सफाई की गति में तेजी के साथ प्रतिदिन सुबह पांच बजे से दस बजे तक व अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक सफाई कार्य होगा।सफाई कार्य की निरंतर मानीटरिंग की जाएगी। बीईओ देवमुनि वर्मा ने बुधवार को सुबह उपनगर के वार्ड नंबर 3 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर (नौका टोला मिडिल स्कूल) के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित को हिदायत देते हुए कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान सभासद फैयाज अंसारी साथ रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि