
अंत्योदय तक विकास ही सुशासन का लक्ष्य- कृषि मंत्री
महिलाओं और किसानों के उत्थान पर सरकार प्रतिबद्ध: ग्राम्य विकास मंत्री
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्यूष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश एवं देश का तेजी से विकास हो रहा है। यह तीन दिवसीय उत्सव उन महिलाओं और गरीब परिवारों को समर्पित है, जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल जल’ योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है। जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सड़कों का विकास, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं गरीब परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दी जा रही है, जबकि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सोलर ऊर्जा के लिए आवेदन पोर्टल खोले गए हैं, नलकूप और सिंचाई के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उद्यमी स्वरोजगार योजनाओं के तहत बिना गारंटी पांच लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में विकास की गूंज सुनाई दे रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और सुरक्षा की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। जनप्रतिनिधि आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, महिलाओं को समान अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है, जिससे उद्यमियों की रुचि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के प्रति बढ़ी है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि यह कार्यक्रम संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। जनपद में ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है, वहीं महिलाओं ने तकनीकी के माध्यम से रोजगार सृजित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जबकि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप लगाकर उनके चिन्हांकन एवं प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई है। ‘ऑपरेशन कब्जामुक्ति’ के तहत अवैध रूप से कब्जाई गई सार्वजनिक भूमि को स्थानीय लोगों के सहयोग से मुक्त कराया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कृति विभाग की कलाकार मोहिनी द्विवेदी एवं अंजना मिश्रा ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके अलावा लोकगायक रविंद्र यादव ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, डमी चेक, दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सामग्री युक्त बैग, एमएसएमई योजना के तहत साढ़े सात करोड़ रुपये का डमी चेक, कृषकों को कृषि यंत्रों की चाबियां एवं आईटीआई छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही, सोलर पंप योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर योजना के तहत प्रमाण पत्र, पशुपालन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं एनआरएम योजना के तहत चेक वितरित किए गए। दिव्यांगजनों के चिन्हांकन हेतु आयोजित कैंप को सफलतापूर्वक संचालित करने में योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम को संचालन के लिए पंकज शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पीएम आवास (ग्रामीण एवं शहरी), समाज कल्याण, पंचायती राज, विद्युत, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जल जीवन मिशन, जिला कारागार, पर्यटन, वन, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, श्रम, बैंक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। जीआईसी परिसर के न्यू हॉल में विकास कार्यों पर केंद्रित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले आठ वर्षों में जनपद में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों को चित्रों और सूचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन कृषि मंत्री एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने किया। प्रदर्शनी में विद्युत, सिंचाई एवं जल संसाधन, जिला स्वच्छता समिति, कृषि विभाग, उपायुक्त उद्योग, कौशल विकास परिषद, पशुपालन, उद्यान, नलकूप अनुरक्षण खंड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण खंड और पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित भाजपा पदाधिकारी में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह में प्रतिनिधि राजू मणि, छट्ठे लाल निगम, प्रमोद शाही, रविंद्र, पवन मिश्र, राधेश्याम, संजय राव, कृष्णनाथ राय, रामाशीष मौर्य, अजय कुमार दुबे, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, गोविंद चौरसिया, राजेश निषाद, संजय पांडेय, जिला स्तरीय अधिकारी, जनसामान्य आदि मौजूद रहे।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई