कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के तहत सोमवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बैंकिंग सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण में पारदर्शिता एवं तत्परत बरतने का आह्वान किया।जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइन एवं नीतियों* का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि वित्तीय साक्षरता एवं जनसहभागिता को और मजबूत किया जा सके।
कार्यशाला के दौरान बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, महिलाओं के सशक्तिकरण और *स्वयं सहायता समूहों को आसान ऋण उपलब्ध करान पर विस्तृत चर्चा हुई।इस अवसर पर परियोजना निदेशक पियूष, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, NRP,जिला मिशन प्रबंधन इकाई के सदस्य, तथा जिले के सभी बैंकों के रीजनल मैनेजर (RM), जिला समन्वयक (DC), लीड बैंक मैनेजर (LDM) एवं शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में पुलिस महकमे में सोमवार को तबादलों की बड़ी…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…