डॉक्टर, एंबुलेंस, सुरक्षा विहीन जर्जर इमारत में डर के साए में सेवा देतीं महिला कर्मी”
महराजगंज से डॉ. सतीश पांडेय व नीरज की रिपोर्ट
महराजगंज (राष्ट्र की परम्पर) सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार के टोला बरईठवां स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) इन दिनों अपनी बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहा है। कभी सैकड़ों ग्रामीणों की जीवनरेखा रहा यह अस्पताल अब खंडहर में बदल चुका है।
न बाउंड्री वॉल है, न स्ट्रीट लाइट, न सुरक्षा कर्मी।सबसे बड़ी चिंता — यहां कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मी हर रात भय के साए में ड्यूटी करने को मजबूर हैं।
🏚️ जर्जर भवन और डर की ड्यूटी
अस्पताल का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि दीवारें दरक रही हैं।
रात्रि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स नीलम चौहान, शीला पाल, ज्योति चौरसिया व एनएम रीना भारती भय के माहौल में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं।
बाउंड्री वॉल न होने के कारण रात में उपद्रवियों का आना-जाना आम बात हो गई है।
अंधेरे में स्टाफ को अस्पताल तक पहुंचना तक मुश्किल होता है।
🚑 एंबुलेंस ठप, डॉक्टर गायब – इमरजेंसी सेवाएं ठप
अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा महीनों से बंद पड़ी है।
रात्रि के समय कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विश्राम नहीं करते, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को 12 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय महराजगंज जाना पड़ता है।
कई बार रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देते हैं।
💧 दूषित पानी और खुली शौचालय टंकी बढ़ा रही बीमारी का खतरा
अस्पताल परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप पीला और खारा पानी उगल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इससे पेट संबंधी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।वहीं, शौचालय की टंकी का ढक्कन एक वर्ष से खुला पड़ा है, जो मच्छरों और संक्रमण को न्योता दे रहा है।
👩⚕️ महिला कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल
रात्रि ड्यूटी के दौरान न कोई चौकीदार तैनात है और न ही सुरक्षा गार्ड।
सरकार जहां “नारी शक्ति अभियान” के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दे रही है, वहीं यहां की महिला स्वास्थ्यकर्मी असुरक्षित माहौल में काम करने को मजबूर हैं।
🗣️ स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बोले — “अब जागे प्रशासन” ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह ‘निक्कू सिंह’ का कहना है कि –“अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए विभागीय बजट की तत्काल आवश्यकता है।”
समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा –“जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी। बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है।”
स्थानीय व्यापारी राजकुमार मोदनवाल ने कहा –“अस्पताल की इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसका कायाकल्प किया जाना अत्यंत आवश्यक है।”
🩺 अस्पताल प्रभारी की सफाई डॉ. रामआश्रय सिंह, प्रभारी, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार ने कहा –“स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।”
ये भी पढ़ें –Income Tax Department सख्त: फर्जी पैन और बेनामी सौदों पर अब लगेगी लगाम, रजिस्ट्री रिकॉर्ड की होगी जांच
ये भी पढ़ें –UPI अपडेट: अब आधार से जुड़े बायोमेट्रिक से सेट या रीसेट होगा यूपीआई पिन, एनपीसीआई ने लॉन्च किए कई नए फीचर
ये भी पढ़ें –1928: जब भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान
ये भी पढ़ें –✨ आज का इतिहास : 8 अक्टूबर (Today in History – 8 October)
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…