बीएड प्रवेश परीक्षा: सुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर जोर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2023-25 के सुचारू रूप से संचालन हेतु केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने अवगत कराया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को सुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 2662 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2 (दो) केन्द्र, जिसमें 500 एवं 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में 2 (दो) केन्द्र, जिसमें 500 एवं 500 परीक्षा देंगे तथा नेहरू कृषक इण्टर कालेज 362 परीक्षार्थी एवं मौलाना आजाद इण्टर कालेज 400 परीक्षार्थी हेतु परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रत्येक 2 (दो) केन्द्र पर एक केन्द्र प्रतिनिधि एवं प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं विश्वविद्यालय द्वारा दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रत्येक परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, काला बाल प्वाइंट पेन तथा प्रवेश पत्र की फोटो कापी एवं एक फोटोग्राफ अवश्य लायेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः00 से 12ः00 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2ः00 से 5ः00 बजे तक सम्पन्न होगी। प्रत्येक केन्द्र पर प्रवेशार्थी प्रातः 8ः00 बजे से प्रवेश करेंगे एवं सायं पाली में 10ः00 बजे प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा आरम्भ होने के आधे घंटे पश्चात प्रवेश संभव नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राध्यक्ष एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2023-25 को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराना शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अपने केन्द्र पर सघन निरीक्षण कार्य करने के निर्देश दिये। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षण एवं सहयोग करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल परीक्षा तिथि पर तैनात किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष सुनिश्चत कर लेंगे कि उनके केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं यथा सी0सी0टी0वी0, पेयजल, आदि सुविधा मौजूद है। सभी केन्द्राध्यक्ष अनिवार्य रूप से सभी कक्षनिरीक्षकों को एक दिन पूर्व परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कर आवश्यक बिन्दुओं के संदर्भ में निर्देशित करना सुनिश्चित करेगें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक अजय कुमार त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, पी0डी0 संजय नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना विभाग से रत्नेश चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कृषक विद्यालय के संस्थापक को नपा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)बरहज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अजयपुरा कृषक विद्यालय के संस्थापक को बरहज नगर…

9 hours ago

पारधी समाज के नेता संतोष एकनाथ पवार,

स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पारधी समाज के…

9 hours ago

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2026: बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026…

10 hours ago

इंटर कॉलेज के पास होलसेल दुकान पर दबंगों का कहर, व्यापारी से मारपीट कर नकदी ले भागे

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र सलेमपुर के देवारा पूर्व शामपुर निवासी मोहम्मद दानिश शोवेव…

10 hours ago

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, योजनाओं की दी गई जानकारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बघऊच में आज ग्राम चौपाल…

10 hours ago