शहर के चौराहों पर अब 24 घंटे होगी निगरानी
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उदघाटन किया गया।अपराधियों पर अंकुश लगाने, शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात पाने आदि के लिए जनपद के व्यस्त एवं संवेदनशील चौराहों एवं तिराहों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। समस्त सीसीटीवी कैमरे आनलाइन मोड से पुलिस लाइन्स में स्थिति यातायात कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से 24 घंटे कनेक्ट रहेंगे एवं पुलिस कर्मियों द्वारा समस्त चौराहों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित को अवगत कराया जायेगा, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से जहां एक तरफ जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं दूसरी तरफ अपराधियों/लुटेरों/चेन स्नैचरों आदि पर अंकुश लगाने में भी सफलता मिलेगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती