November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजमगढ़ में एसपी ने फिर 12 की खोली हिस्ट्री शीट, 16 को गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है, कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन अपराधियों के ऊपर बड़ी से बड़ी कार्रवाई ना होती हो, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त मनीष राम व इसके 03 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध किया हैं। सूचीबद्ध किए गए लोगों में रामनिवास रैदास पुत्र स्व0 रामहित निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय, सूबेदार पुत्र स्व0 नखडू निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय, देवेन्द्र पुत्र सुबेदार राम निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय शामिल हैं।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने दिनेश उर्फ दीपू व इसके 05 सदस्यों को शराब तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है, जो इस प्रकार हैं,कपिलदेव यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी कुड़ेभार खनियरा थाना देवगांव, पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर, संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव,अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी अछीछी थाना गम्भीरपुर, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाडा थाना तरवां, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त रणविजय यादव व इसके 08 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या के प्रयास, गोवध, चोरी, एनडीपीएस व आबकारी में संलिप्त रहें इन 12 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है। जिसमें थाना गम्भीरपुर से 06, थाना सिधारी से 02, फूलपुर से 01, तहबरपुर से 01, मेंहनगर से 01 व थाना कप्तानगंज से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी पुलिस के द्वारा की जा रही है।