आयुष्मान कार्ड ने दी गरीबों के आंखों को रोशनी,पथरी निकाल पेट दर्द से भी दिलाया छुटकारा

• आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड, बना वरदान।

• आयुष्मान योजना से 9605 लाभार्थियों को मिला लाभ।


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)15 दिसम्बर…
अंत्योदय कार्ड धारकों का अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ० विजय यादव का।
डॉ० विजय ने बताया कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है। इसे 23 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क उपचार प्रदान करना है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार चिन्हित लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इसके तहत जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के अनुसार केंद्र सरकार से पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है। अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।


क्या कहा लाभार्थियो ने


1- मैमुननिशा निवासी सहतवार ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पथरी का आपरेशन नहीं करवा प रही थी। जब आयुष्मान कार्ड बनकर आया तब महाबीर अस्पताल में पथरी का आपरेशन करवाया। यह कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है हम जैसे गरीब लोगों के लिए।
2- सुगी देवी निवासी सरसपाली गोपालपुर ने बताया कि यह कार्ड गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आयुष्मान कार्ड अगर मेरा नहीं बना होता तो मेरे आँख का आपरेशन नहीं हो पाता।
3- प्रभावती देवी निवासी जमुआ ने बताया कि जब मुझे पता चला कि आयुष्मान कार्ड के जरिये इसका निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड के जरिये शांति देवी नेत्र अस्पताल बलिया में निःशुल्क उपचार करवाया। हमारे आँखों की रोशनी पुनः वापस लौट आयी। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और प्रधानमंत्री की इस योजना को धन्यवाद देती हूँ।
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वक (डीपीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि योजना के तहत राजकीय और निजी अस्पतालों को मिला कर 9605 कार्डधारियों ने 12.98 करोड़ रूपये का निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है। जिले के राजकीय अस्पतालों व निजी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन-आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्डधारी निःशुल्क चिकित्सा का भरपूर लाभ ले रहें हैं। इसमें अन्य प्रदेशों के विकसित शहरों में भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया की जनपद में 2.21 लाख आयुष्मान कार्डधारी पोर्टल पर पंजीकृत हैं। जिला- सदर अस्पताल (पुरुष) में 182, राजकीय महिला अस्पताल में 70, दुबहर सीएचसी पर 6, सोनवानी सीएचसी 4, खेजुरी सीएचसी 1, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज का लाभ लिया। वहीं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों जैसे गौरव हॉस्पिटल में 981,असर्फी हॉस्पिटल में 556, बलिया ट्रामा सेंटर में 30, डॉ महावीर सिंह हॉस्पिटल में 600, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 30, माँ चैरिटबल हॉस्पिटल में 59, सत्या हॉस्पिटल में 11, शांति देवी नेत्रालय में 372, शांति सर्जिकल हॉस्पिटल में 19, शारदा हॉस्पिटल में 342, शिवम हॉस्पिटल में 60, एस0 पी0 सिटी हॉस्पिटल में 833 लाभार्थियों ने निःशुल्क इलाज प्राप्त किया है।

संवादाता बलिया…

Editor CP pandey

Recent Posts

SCO तिआनजिन सम्मेलन: नई कूटनीतिक तस्वीर में भारत विजेता, पाकिस्तान हाशिये पर

फोटो सौजन्य से ANI तिआनजिन/नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चीन के तिआनजिन शहर में आयोजित…

5 minutes ago

UPSSSC PET 2025 का एडमिट कार्ड जारी, 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा…

39 minutes ago

जिलाधिकारी ने सद्भावना समिति के साथ क़ी बैठक

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के अध्यक्षता में सदभावना समित के…

2 hours ago

नो हेलमेट, नो फ्यूल: परिवार की मुस्कान बचाने का अभियान

नवनीत मिश्र प्रदेश में 1 सितम्बर से शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान केवल…

2 hours ago

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई खंभे और तार क्षतिग्रस्त

शाहजहांपुर (राष्ट्र को परम्परा) अल्हागंज क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में…

3 hours ago