
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रेवती पुलिस ने गुरुवार के दिन रेवती ब्लाक के गायघाट स्थित ज्ञान्ती देवी बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओ को सुरक्षा के प्रति एसआई ॠषिकेश गुप्ता व महिला आरक्षी प्रतिभा ने जागरुक किया।छात्राओ को बताया गया कि सरकार और पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर 1090/112/181/1076/ 1098/102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 संचालित किया है।अगर जरूरत हो तो आप काल कर सकते है।आपकी पहचान बगैर उजागर किए पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न