संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय, नैनी, प्रयागराज द्वारा उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र संत कबीर नगर के सहयोग से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग आरके शर्मा, जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, डोमेन एक्सपर्ट शिव शंकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।मुख्य अतिथि सीडीओ श्री त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने पीएम विश्वकर्मा के साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यतः मुख्य मंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा ने बैंक द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में बताया।
एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज में सहायक निदेशक संजय कुमार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अन्य योजनाओं पर जानकारी प्रदान की।डोमेन एक्सपर्ट शिवशंकर ने अपने संबोधन में सभी को लाभ लेकर अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम समन्वयक वैभव खरे, सहायक निदेशक ने सभी का स्वागत करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई खलीलाबाद, धीरेन्द्र सिंह, कौशल विकाश मिशन कार्यालय, प्रदीप त्रिपाठी, डीपीआरओ कार्यालय, प्रतिनिधि आरसेटी एवं जिला उद्योग केंद्र के पंकज पांडेय, आशीष सिंह, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण, सीएससी सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण