सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर निकाय चुनाव में मीट और दारू वितरित कर वोटरों को अपनी तरफ लुभाने का कार्य करना प्रकाश में आया है ।सलेमपुर नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के हर प्रयास किए लेकिन मामला उससे भी बनता न देख कर प्रत्याशियो ने प्रचार थम जाने के बाद भी प्रयास जारी रखा है इसी प्रयास में जहा दारू की दुकानें दिनांक 02/04/2023 साम से ही बंद है वही सलेमपुर के भरौली वार्ड में कुछ लोगो ने मोटर साइकिल से बोरी में भर कर दारू और मीट लोगो वितरित किया जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को फोन के माध्यम से दिया जिसकी भनक लगते ही दारू वितरित करने वाले लोग वहा से दारू की बोरी फेक के फरार हो गए ।जिसका वीडियो स्थानीय लोगो ने बनाया है और वीडियो वायरल भी हो रहा है । यह कृत्य सरकार और निष्पक्ष चुनाव कराने वाले अधिकारियों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है स्थानीय लोगो ने दारू वितरित करने वाले लोगो के गाड़ी का फोटो भी अधिकारियों को मुहैया करा दिया है ।अब देखना ये है की आगे प्रशासन को मेहरबानी इन लोगो पर होती है या कार्यवाही होती है । इस प्रकरण के जानकारी के पश्चात सलेमपुर की जनता और प्रत्यासियों में रोष की स्थिति बनी हुई है ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन