देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा बी०आर०सी०-गौरीबाजार देवरिया में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड, कानपुर के सहयोग से आयोजित कराया गया, जिसमें कुल 148 बच्चों को चिन्हित करते हुए 192 उपकरण के लिए टोकन जारी किया गया। चिन्हित बच्चों को उपकरण प्राप्त करने के लिए टोकन के साथ बी०आर०सी०- गौरीबाजार देवरिया में उपस्थित होकर अपना सम्बन्धित उपकरण ट्राई साइकिल 09, व्हीलचेयर 26, क्रच 2, कैलीपर 24, रोलेटर 0, सीपी चेयर 13, छड़ी 07, ब्रेल किट 7, एम0आर0 किट -32 एवं हियरिंग एड 48 निःशुल्क प्राप्त किया गया।
उपकरण वितरण शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्व विजय निषाद, ब्लाक प्रमुख गौरीबाजार के गरिमामयी उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। इस मौके पर विश्व विजय निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग किसी चीज के मोहताज नही है बस सिर्फ इनको हमारा आपका एवं समाज का सहयोग की जरूरत है ये अपने आप सहयोग पाकर आगे बढ़ते जायेंगे इसके लिए जहाँ भी मेरी जरूरत पड़े मैं हर वक्त सहयोग में खड़ा रहूँगा और निरन्तर मेरा प्रयास रहता है कि मेरे शरीर से जो भी सहयोग समाज सेवा में कर सकता हूँ ऐसा अवसर जब भी मिलता है तो मैं हमेशा अपने पूरे मनोयोग से करता हूँ। आज के इस उपकरण वितरण शिविर के मौके पर आप लोगों के बीच अपने आप की उपस्थिति दर्ज कराकर अपने आप को धन्य एवं सुख की अनुभूति प्राप्त हो रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में आयु वर्ग 06 से 14 के जो दिव्यांग बच्चे है, उनके चिन्हांकन का कार्य जनपद में कार्यरत 53 स्पेशल एजुकेटर एवं 01 फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा कराकर उनका नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराते हुए शैक्षिक सर्पोट प्रदान करने का कार्य कर रहे है। मेरा प्रयास है कि कोई भी अपनी दिव्यांगता के कारण शिक्षा ग्रहण करने से वचित न हो इसके लिए हम कटिबद्ध है। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) से अनुरोध / निर्देश के साथ कहना चाहती हूँ कि जब भी दिव्यांग बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजन कराये तो मुझे जरूर याद करें मैं पूरा प्रयास करूगीं कि ऐसे सुनहरे अवसर पर अवश्य उपस्थित रहूँ।
इसी क्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 5068 दिव्यांग बच्चे चिन्हित है जिसमें 5067 बच्चें परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत है। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए जनपद में 53 स्पेशल एजुकेटर एवं 01 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं जिनके द्वारा नियमित शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है। आज के उपकरण वितरण शिविर के लिए मापन शिविर का मुख्य उद्देश्य जिन बच्चों को विद्यालय आने-जाने देखने में असुविधा एवं सुनने में कठिनाई हो रही थी उसको दूर करने के लिए एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका समुचित उपयोग करते हुए बच्चे नियमित विद्यालय आयेगें और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगें। इसी क्रम में दिनांक 09 नवंबर 2023 को बी०आर०सी० – भलुअनी में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होना है जिसके लिए 25 अगस्त 2023 को मेजरमेण्ट का आयोजन का टोकन जारी किया गया है। उपकरण प्राप्त करने के लिए टोकन एवं बच्चे के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभार चंद राय ने कहा कि दिव्यांगता किसी के विकास में आड़े नही आता। तमाम दिव्यांग व्यक्तियों ने उच्च पदों पर पद स्थापित होकर अपना कीर्तिमान बनाया है। बस उन्हें उचित मार्गदर्शन, सहयोग व अवसर मिलना चाहिए इसके लिए हम सभी कटिबद्ध है।
इस मौके पर एलिम्को के प्रतिनिधि संसाधन केन्द्र गौरीबाजार के समस्त कर्मी एवं स्पेशल एजुकेटर मनोज श्रीवास्तव, अभय शर्मा, रवि भूषण वर्मा, सत्य प्रकाश, सुषमा, रीना सिंह, अवनेन्द्र कुमार सन्दीप कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज, ओम प्रकाश, देव प्रकाश कुमार सिंह, शिखा मिश्रा, रुपेश अलिम कुमार सिंह पी0 एण्ड ओ०, ज्ञानेन्द्र कुमार आडियोलाजिस्ट, आर0डी0 सिंह, अंकित कुमार, सुषमा राय उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि