
सत्ता पक्ष व निर्दलीय उम्मीदवारों में घमासान होने की उम्मीदें
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)रुपईडीहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करते ही सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।इस समय जहाँ मौषम का पारा भी चढ़ने लगा है वही चुनावी पारा भी धीरे धीरे अपने चरम पर होता जा रहा है।शाम होते ही गली नुक्कड़ और चैराहो व चाय की दुकानों पर राजनीतिक चर्चा सुनने को मिलती हैं।रुपईडीहा नगर पंचायत के चुनावी समीकरण की बात अगर की जाए तो जहां सत्तापक्ष के खेमे में टिकट मांगने वालों की एक लंबी लाइन लगी हुई है। वही विपक्ष भी अपने दांव पेंच अपनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में निर्दलीय भी पीछे नही है। वह भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए लगे हैं।जिले के बहुत से नगर पंचायत और नगरपालिका के साथ साथ नवसृजित नगर पंचायत रुपईडीहा में भी चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है यहां से जहां सत्ता पक्ष से दर्जनभर उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वही समाजवादी और बसपा से भी एक-एक उम्मीदवारो ने अपनी दावेदारी पेश की है।15 वार्ड में 24 बूथ वाले इस नगर पंचायत में केवलपुर ग्राम सभा के साथ-साथ दो नए ग्राम पंचायत व एक ग्राम पंचायत का कुछ हिस्सा शामिल किया गया है।जिसमें पचपकरी ग्राम पंचायत वह गोकुलपुर ग्राम पंचायत को पूरी तरह से शामिल किया गया है तथा जैतापुर ग्राम पंचायत के 2 मजरे भी शामिल किए गए हैं।नगर पंचायत रुपईडीहा में कुल मतदाताओं की संख्या 21546 है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से लगभग एक दर्जन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जिसमें लगभग चार उम्मीदवार सबसे आगे टिकट पाने के दौड़ में दिखाई दे रहे हैं। जिसमें इंजीनियर आरके सिंह,डॉ0 हरिश्चंद्र उर्फ बंटू भैया, डॉ उमाशंकर वैश्य और भीमसेन मिश्रा अग्रणी पंक्ति में दिखाई दे रहे हैं।इसी तरह समाजवादी पार्टी से शब्बीर अहमद और बहुजन समाज पार्टी से मोनू कुरैशी ने अपनी दावेदारी पेश की है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से भीष्म त्रिपाठी संभावित उम्मीदवार के रूप दिखाई दे रहे हैं।अगर हम निर्दलीय उम्मीदवार की बात करें तो दो सशक्त उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें निरवर्तमान ग्राम प्रधान कलीम अहमद और पूर्व में 15 वर्षों टास्क ग्राम प्रधान रह चुके जुबेर अहमद फारुकी मुख्य रूप से मजबूती से चुनाव मैदान में हैं जो सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दे सकते है।इस चुनावी माहौल में जहां अध्यक्ष पद के लिए गहमागहमी है उसी तरह सभासद के पदों के लिए भी कम दिलचस्प लड़ाई नहीं दिख रही है। 15 वार्डों के इस नगर पंचायत में हर वार्ड से लगभग 5 से 7 उम्मीदवार अपनी ताल ठोक रहे हैं।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित