- बीएसए, बीईओ व एआरपी प्रतिदिन किसी विद्यालय में प्रार्थना सभा में रहेंगे मौजूद
- एआरपी ने स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के तहत कराई गतिविधियां
- शिक्षक डायरी अद्यतन रखने व तीन माड्यूल की सहायता से हो शिक्षण कार्य
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)07 जुलाई
नवागत बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने शिक्षकों के विद्यालय पर ससमय उपस्थिति व निरंतरता बनाए रखने के लिए स्वयं जिले के किसी विद्यालय, बीईओगण, एसआरजी व एआरपी को क्षेत्र के किसी विद्यालय में प्रार्थना सभा में प्रातः 7.30 बजे उपस्थित रहने को कहा है। इस क्रम में दुदही विकास खंड के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) विज्ञान विनोद प्रसाद विकास खंड के रकबा दुलमापट्टी गांव के उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट कक्षा 1-8) विद्यालय भगवानपुर में प्रार्थना सभा में उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों से तेज स्वर में राष्ट्रगान गायन की सलाह दी व सामान्य ज्ञान पर चर्चा की।
शैक्षणिक पर्यवेक्षण के क्रम में प्री प्राइमरी कक्षाओं में स्कूल रेडीनेस की गतिविधियां, कक्षा एक में हवा में इशारे से व पीठ पर स्पर्श विधि से अक्षर ज्ञान को परखा। कक्षा तीन में भाषा व संख्या ज्ञान का मूल्यांकन किया। कक्षा आठ में विज्ञान विषय में छात्रों को खनिज, तत्व, अयस्क, व आवर्त सारणी पर जानकारी देते हुए पढाया। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले छात्रों को शाबासी दी तथा अटकने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाया। शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सलाह दी। एआरपी ने शिक्षकों की शिक्षक डायरी का अवलोकन किया व आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह माड्यूल के अनुसार, समय सारणी बनाकर शिक्षण कार्य संपादित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षण अधिगम की परख के लिए सतत मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापकगण धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश कुमार, अनिता कुशवाहा, मीना, किसनावती, मंजू, दीपक, सरिता, जोहरा, शबनम, पूनम आदि मौजूद रहे।
शैक्षणिक स्तरोन्नयन के लिए एसएमसी की बैठक संपन्न
परिषदीय विद्यालयों में माह के प्रति बुधवार को आयोजित होने वाली विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक उक्त विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने शिक्षा की गुणवत्ता के स्तरोन्नयन पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर में जलभराव वाले स्थानों पर मिट्टी भरवाने के लिए ग्राम प्रधान से संपर्क कर समस्या का समाधान कराया जाए।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल