वैज्ञानिक बनना चाहती है राजधानी के टॉप 10 में शामिल अरीबा शोएब खान - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वैज्ञानिक बनना चाहती है राजधानी के टॉप 10 में शामिल अरीबा शोएब खान

नैतिक सिंह ने 86% पा कर किया परिवार का नाम रोशन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।आईसीएसई बोर्ड के बुधवार को जारी परीक्षा परिमाण में सेंट डोमिनिक सैवियो स्कूल, लखनऊ में अध्ययनरत जिले की होनहार छात्रा अरीबा शोएब खान ने अपनी मेहनत और लगन से 93% अंक प्राप्त करके अपने परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। अरीबा के पिता शोएब अहमद नदवी और माता नाहिद परवीन ने उनकी शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अरीबा अपने चाचा शमशाद अहमद को अपना आदर्श मानती हैं, जो जर्मनी में साइंटिस्ट हैं और उन्हीं की तरह अरीबा भी साइंटिस्ट बनना चाहती है।
अरीबा के पिता शोऐब अहमद नदवी उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष व एमएन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन है माता नाहिद परवीन गृहणी हैं।
पिता शोएब अहमद नदवी ने कहा कि बिटिया की सफलता से हम बहुत खुश हैं। वह हमेशा से ही मेहनती और लगनशील रही है। हमें विश्वास है कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी और एक दिन साइंटिस्ट बन कर अपना सपना साकार करेगी।
अरीबा के बड़े अब्बू जुबैर अहमद साहब, छोटे अब्बू डॉक्टर सुहेल अहमद हृदय रोग विशेषज्ञ, ताहिरा हॉस्पिटल बस्ती, चाचा इंजीनियर इकबाल, चाचा मेराज अहमद खान डायरेक्टर सिप्टम फार्मा लखनऊ, चाचा एडवोकेट सेराज अहमद, डॉक्टर महफूज अहमद खान व वैज्ञानिक चाचा शमशाद अहमद ने जर्मनी से फोन पर बधाई देते हुए कहा कि भतीजी सफलता से मैं बहुत खुश हूं। वह मेरी प्रेरणा है और मुझे विश्वास है कि वह एक दिन साइंटिस्ट जरूर बनेगी। मैं उसे अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। मैं उसकी मेहनत और लगन की प्रशंसा करता हूं और उसे आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। अरीबा की सफलता से छोटी बहन नबीला खातून, भाई मोहम्मद ओवैस, खूबैब, बहन राशीदा की कामयाबी से उत्साहित है।
इसीक्रम मे जिला मुख्यालय के सेंट थॉमस स्कूल, खलीलाबाद में अध्ययनरत मडया मुहल्ले के छात्र नैतिक सिंह पुत्र उमेश सिंह ने 86% अंक प्राप्त कर घर परिवार का नाम रोशन किया है।