बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित निःशुल्क दलहन एवं तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी वर्ष 2025-26 में चना (16 किग्रा.), मटर (20 किग्रा.) तथा मसूर (08 किग्रा.) के बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा ई-लाटरी पद्धति से पारदर्शी रूप से किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक कृषकों को दर्शन 2.0 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से आवेदन/बुकिंग करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 सितम्बर से शुरू होकर 25 सितम्बर तक चलेगी। केवल कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषक ही आवेदन करने के पात्र होंगे। एक कृषक को केवल एक ही मिनीकिट का लाभ मिलेगा। विकासखंड स्तर पर यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो ई-लाटरी द्वारा चयन किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
सिकंदरपुर तहसील सबसे फिसड्डी बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवाचार और प्रतिभा को मंच देने वाली…
बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड बरहज ग्राम नावापार से भड़सरा गाँव होते हुए…
सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवरत्नपुर कस्बे की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार आम जनमानस…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश मऊ सुनील…
सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर उठे गंभीर सवाल मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल-वार्ड मनपा कार्यालय…
बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारियों का किया गया दायित्व परिवर्तन देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व…