July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इजराइल जाने हेतु निर्माण श्रमिक रोजगार संगम पर करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय ने बताया कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रकिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है।
उक्त के संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ट्रेड फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल एवं प्लास्टरिंग कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है। उक्त के संबंध में उन्होंने आवेदकों की अर्हताओं के बारे में बताते हुए कहा कि आवेदक की उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच हो, आवेदक के पास कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट हो, संबंधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव हो तथा इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि। अन्य संबंधित शर्ते एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर उल्लिखित हैं।
उन्होंने बताया कि इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है। इजराइल सरकार की संस्था पीआईबीए द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजराइल में श्रमिकों को भेजने हेतु चयन कार्यवाही की प्रथम चरण की प्रक्रिया है। इसके उपरान्त प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का आरपीएल कराया जायेगा, आरपीएल प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु इजराइल की संस्था पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जायेगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी। प्री स्क्रीनिंग / आरपीएल की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नहीं है, अपितु पीआईबीए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण है। आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पीआईबीए को चयन की कार्यवाही हेतु संबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एनएसडीसी व पीआईबीए द्वारा किया जाना है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त ट्रेडों से संबंधित जनपद के निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।