एकलव्य क्रीड़ा कोष के आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकलव्य क्रीड़ा कोष के आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि एकलव्य क्रीड़ा कोष (खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तथा संवर्द्धन ) के अन्तर्गत आर्थिक सहायता हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।
उन्होंने खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर के खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए बताया है कि, एकलव्य क्रीडा कोष (खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तथा सवर्द्धन के अन्तर्गत आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, कुशीनगर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र विभिन्न संलग्नकों एवं प्रदेशीय क्रीडा संघ के सचिव की संस्तुति के उपरान्त ही प्राप्त किये जायेगें। आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में जमा किया जायेगा।