चुनावी सभा में अपना दल एस नेत्री एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन तय समय से थोड़ी देर से हुआ

भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

सलेमपुर लोकसभा 71 भाटपार रानी तहसील के बनकटा थाना क्षेत्र श्रीराम जानकी मन्दिर सोहनपुर बजार के प्रांगण में समय 2,50 के करीब दिनांक 22 मई को अपना दल एस नेत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का आगमन चुनावी सभा के लिए तय समय से थोड़ा विलंब से हुआ वहीं सभा स्थल के मंच पर जाने से पूर्व उनके द्वारा सलेमपुर लोक सभा से भाजपा उम्मीदवार रविंदर कुशवाहा के साथ सरदार पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया यहां वह एनडीए एलाइंस के प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुई थीं। वहीं सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी एवं घटक दल से आए स्थानीय लोगों द्वारा मोदी एवं योगी के नाम पर फिर एक बार मोदी सरकार की दुहाई जनता के बीच दी जाती रही। सभा को सांसद रविंदर कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम ऊर्जा मंत्रालय के सदस्य हैं और यदि चाहते हैं की आप सभी को फ्री बिजली मिले तो फिर एक बार मोदी सरकार जरूरी है ताकि सोलर रूफ टाप आप के घरों पर लगाए जाएं और आप को हम 300 यूनिट फ्री बिजली दिलाएंगे। वहीं विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने अपने संबोधन में भाटपार रानी में सड़कों का जाल अपने द्वारा बिछाए जाने की बात कहीं गई हैं। भाजपा नेता राजकुमार शाही के द्वारा मोदी एवं योगी के हाथ में देश को सुरक्षित बताया गया है। वहीं युवा नेता अश्वनी सिंह के द्वारा अपने संबोधन में मोदी योगी सरकार को यशस्वी सरकार बताते हुए अपनी बात रखी गई है। जिला पंचायत देवरिया के अध्यक्ष पण्डित ग्रीस चंद तिवारी आदि ने पूर्व में ही सभा को संबोधित किया वहीं मंच से अपने संबोधन में अनुप्रिया पटेल द्वारा रविंदर कुशवाहा को लगातार दो बार से सदन का साथी बता कर जिताए जाने की अपील किया और इस बार सरकार बनने पर सोलर रूफ टाप के जरिए लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के योजना पर चर्चा करते हुए बताया कि आप को इसके अतिरिक्त 18,500 रुपए प्रति वर्ष अतिरिक्त आय भी होगी।अपने संबोधन में उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप लोग अपनी सांसद को भली भांति जानते हैं इनके बारे में ज्यादा क्या कहना है।वहीं पूरे सभा के दौरान सांसद सलेमपुर रविंदर द्वारा कराए कार्य गिनाने के बजाए मोदी योगी के नाम का सहारा ही मुख्य रूप से लिया जाता रहा। जबकि बगल के बनकटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव बन्द होने,32 बेड के बनकटा भुंडवार अस्पताल में ओपीडी सहित इमरजेंसी इलाज एवं डाक्टर बिन इलाज के नहीं होने, पशु चिकित्सा केन्द्र में डाक्टर नहीं होने, पर कोई चर्चा नहीं हुआ है।मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष अपना दल एस को अध्यक्ष विधान सभा भाटपार रानी मंजूर आलम खां द्वारा अपने टीम के ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता सहित तय कार्यक्रम स्थल पर माल्यार्पण कर अपने कार्य कर्ता सहित स्वागत किया गया है। कार्य क्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाबूराम निषाद सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा विधायक सभाकुंवर कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी राजकुमार शाही राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह अपना दल एस के राष्ट्रीय सदस्य कौशल पटेल जिलाध्यक्ष रविकर पटेल अश्वनी सिंह शिवप्रसाद सिंह राहुल प्रताप सिंह रामाश्रय यादव सुरेश पटेल दिनेश सिंह जितेंद्र जायसवाल सोनू जायसवाल ऊदल सिंह मोनू कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

रेल हादसा: मानवरहित क्रॉसिंग पर गरीब रथ की चपेट में बाइक, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…

23 minutes ago

बहराइच में हिंसक जंगली जानवर का हमला, बचाने गया दूसरा ग्रामीण भी घायल, जिला अस्पताल रेफर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…

36 minutes ago

लक्ष्य प्राप्ति की राह

प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…

1 hour ago

पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना

पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…

1 hour ago

सड़क सुरक्षा: प्रशासनिक आदेश से सामाजिक जिम्मेदारी तक

सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…

1 hour ago

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बिना दस्तावेज बढ़ई का काम कर रहे थे

गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…

1 hour ago