December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उतरौला तहसील क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, अभिभावक अध्यापक गोष्ठी आयोजित

उतरौला (बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।
मंगलवार को उतरौला तहसील क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, अभिभावक अध्यापक गोष्ठी हुई। इस अवसर पर स्कूलों में रंगोली बनाई गई और स्कूलों को सजाया भी गया। साथ ही पीटीएम में अभिभावकों से सीधी बातचीत की गई और बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी अभिभावकों से शिक्षक शिक्षिकाओं ने चर्चा की।
इस अवसर पर अभिभावक-अध्यापक बैठक में छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति, परीक्षाफल, व्यवहार संबंधी रिपोर्ट, प्रगति एवं अन्य क्रिया-कलाप, शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा में छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम एवं अध्यापनकार्य के लिए किए जा रहे प्रयास यथा दीक्षा एप, निपुण भारत मिशन, डीबीटी, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चो के लिए समर्थ कार्यक्रम व स्वीप के माध्यम से वोट के अधिकार व महत्व पर चर्चा की गई। निपुण विद्यालय आंकलन के परीक्षा परिणाम के अनुसार निपुण बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय लालपुर जुनेद, कंपोजिट विद्यालय पिपराराम, अमया द्वितीय, बदलपुर, मधुपुर , मस्जिदिया, हरनीडीह, बकसरिया , जोगीवीर सहित सभी विद्यालयों में दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। उत्सव में छात्रों ने सरस्वती वंदना, कविता, तेरी मिट्टी में मिल जावां, इतनी सी खुशी गाने पर नृत्य, देशभक्ति गीत पर नृत्य, लोक नृत्य एवं रोल प्ले किया। अध्यापिका शहनाज़ बेगम, रेहना, अनीता, मोहम्मद फिरोज, आरती, असद फातिमा, अयूब, मुश्ताक, नंदलाल, नफीस फातमा शाहिद सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
उतरौला बीईओ सतीश कुमार व गैड़ास बुजुर्ग बीईओ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। साथ ही अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। दोनों गतिविधियों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान निपुण बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिससे कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर सके। कंपोजिट ग्रांट में से 10 प्रतिशत धनराशि वार्षिकोत्सव में खर्च करने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है।