
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार की देर रात श्रीचन्द्रजी महाराज लघु माध्यमिक विद्यालय बरहज के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ए के गुप्ता और विद्यालय के प्रबंधक आलोक जायसवाल और कोषाध्यक्ष अनिल बरनवाल के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर प्रबंध समिति के दिवंगत सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के चित्र पर मल्यार्पण किया गया। प्रबंध समिति के सबसे श्रेष्ठ सदस्य और वर्तमान उपाध्यक्ष जगदीश यादव को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सदस्य शिवसहाय ने स्वागत भाषण किया।
कार्यक्रम में प्रियांशी यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तथा स्वागत गीत नर्सरी कक्षा की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लव कुश कथा वर्णन, नारी शक्ति, अंधविश्वास, नशामुक्ति तथा गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे, वही रीतिका मिश्रा और आराध्या वर्मा का अंग्रेजी में वार्तालाप प्रशंसनीय रहा । नर्सरी कक्षा से शुभी, सृष्टि यादव, अद्विका बरनवाल और आरोही ने अपने अभिनय से सबको आकर्षित किया।
कार्यक्रम में रामधनी गौड़,गणेश मिश्रा,अभ्यानन्द तिवारी,विवेक कुमार गुप्त,अजीत जायसवाल, अरविन्द जायसवाल,,अमीर चन्द्र गुप्त,अनिल सोनकर, भोला मद्धेशिया, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र गुप्त ने किया। अंत में प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद एवं संतोष कुमार यादव द्वारा सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
बलात्कार पीड़ितों के शवों को जलाने और दफनाने को किया गया मजबूर पूर्व सफाईकर्मी का दावा