December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व हिंदू परिषद के तहसील मीडिया प्रभारी बने अनिल मौर्य

विहिप ने अनिल मौर्य को सौंपी तहसील मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । तहसील मोतीपुर मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़िया निवासी अनिल कुमार मौर्य को विश्व हिंदू परिषद का तहसील मीडिया प्रभारी बनाया गया है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि मिहीपुरवा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मोदनवाल बल्ले के निज निवास पर बैठक आयोजित कर अनिल को तहसील मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है। तहसील मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर अनिल मौर्य ने बताया कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बाखूबी पालन करूंगा और संगठन के लिए कार्य करूंगा। ज्ञात हो कि अनिल मौर्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए गरीब मजलूमों बेसहारा की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।