December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाराज वकीलों ने पेशकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग डीएम से की

उतरौला(बलरामपुर) (राष्ट्र की परम्परा)। तहसीलदार उतरौला न्यायालय के पेशकार के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित वकीलों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग है। जिलाधिकारी ने पेशकार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन वकीलों को दिया।
अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष बीरेंद्र सिन्हा तमाम वकीलों के साथ जिलाधिकारी डा महेंद्र कुमार से शिक़ायत की कि तहसीलदार उतरौला न्यायालय पर कार्यरत पेनकार्ड मुकदमे की फाइल को नियत तिथि का नहीं रखते है और उनकी लापरवाही से तमाम पत्रावली नहीं मिल पाती है। इससे वकील व वादकारी काफी परेशान रहते हैं। वकीलों ने जिलाधिकारी को बताया कि तहसीलदार उतरौला न्यायालय के पेशकार की शिकायत एसडीएम उतरौला से करने पर उसको पेशकार पद से नहीं हटाया गया और‌ न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने वकीलों की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने वकीलों को बताया कि तहसीलदार उतरौला न्यायालय के पेशकार के खिलाफ कार्रवाई करने हुए उसे हटाकर उसके स्थान पर दूसरे पेशकार की तैनाती जल्दी की जाएगी।