December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाराज अधिवक्ताओं ने विधायक राम प्रताप वर्मा को सौपा ज्ञापन

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)

अधिवक्ता संघ महामंत्री व अधिवक्ता समूह के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर अधिवक्ताओं ने विधायक राम प्रताप वर्मा को भाजपा कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। विधायक ने मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में मागों को लेकर पांचवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशन पांचवे दिन राम तीरथ जायसवाल, गुर प्रसाद सिंह,सियाराम मिश्रा आज्ञाराम वर्मा,चन्द्रशेखर मिश्र, संदीप गुप्त,महेश कश्यप,पंकज कुमार त्रिपाठी,निरंकार जी,व राम सुभाष वर्मा विरोध जताया।अधिवक्ताओं ने भ्रष्ट लेखपाल व अधिकारियों के विरुद्ध एस डी एम के चैंबर के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।शुक्रवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ अपनी मांगों को लेकर विधायक राम प्रताप वर्मा को तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व गरीब जनता की लूट कर रहे तहसीलदार उतरौला व एस डी एम के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।विधायक ने वकीलो से शीघ्र ही कार्यवाही के लिये उच्चधिकारियों से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।अधिवक्ताओ के आंदोलन के चलते तहसील सहित सिविल न्यायालय का कार्य प्रभावित हो रहा है।न्यायालय पर कार्य न होने से कड़ाके की ठंड में वादकारियों को वापस लौटना पड़ रहा है।
महामंत्री गयासुद्दीन खा, पूर्वमहामंत्री अखिलेश सिंह,मुस्तफा हुसैन, अमित श्रीवास्तव,प्रह्लाद यादव,शमीम मलिक, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,जयकरन भारती,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,मो असगर,बबर अली इजहारुल हैं, प्रवेश गुप्त,व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।