July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक विकास निधि से विधुतिकरण के लिए राशि स्वीकृत

बुरहानपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ताप्ती आँचल कतिया समाज सेवा समिति बुरहनपुर के अध्यक्ष गणेश दुनगे ने बुरहानपुर के सेवाभावी, विकासपुरुष विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि,ताप्ती आँचल कतिया समाज मांगलिक भवन वार्ड नं-48 के मार्ग की विद्युतीकरण व्यवस्था नहीं होने के कारण, समाज जन के लोगों को तथा उस मार्ग पर रहने वाले आम नागरिकों को रात्रि के समय में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्युत पोल एवं लाईट व्यवस्था हेतु राशि जल्द जारी करे। पत्र सौंपते समय समाज सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रविशंकर भंवरे, सचिव राकेश सेजकर, प्रदेश अध्यक्ष महेश कुल्हारे उपस्थित थे।
विधायक ने ताप्ती आँचल कतिया समाज सेवा समिति के पत्र को तुरंत संज्ञान में लेते हुए विधायक विकास निधि से, विद्युत पोल एवं लाइट् व्यवस्था हेतु ₹6 लाख रुपये की अनुशंषा जारी कर दी। विधायक शेरा बुरहानपुर के विकास के लिए हर समय तत्पर रहते हैI