
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बिलरियागंज नगर पंचायत के निवासी दिलशाद पुत्र इरशाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्व अभिलेख से मेरी पुश्तैनी जमीन से परिवार का नाम गायब कराकर उसे प्लाटिंग करके बेचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रजिस्ट्री भेज कर न्याय की गुहार लगायी है।
उसने कहा कि उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी अभिलेखों से उसका और उसके परिवार के कुछ लोगों का नाम गायब कर दिया गया है तथा विपक्षी उसका फायदा उठा कर जमीन की प्लाटिंग करके बेच रहे हैं।
जबकि इस मामले में चकबंदी विभाग आजमगढ़ और हाईकोर्ट प्रयागराज में मुकदमा विचाराधीन हैl पीड़ित ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं अन्य न्यायालयों में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर जबरजस्ती दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर प्लाटिंग किया जा रहा हैl जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा समक्ष अधिकारियों से करने के बाद राहत न मिलने पर मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई हैl
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस