November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सभी अधिकारीगण अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत रोपित पौधों की जीओ टैगिंग कर वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें: डीएम

जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति की बैठक संपन्न

वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किये गये कुछ पौधे यदि सूख गये हैं तो उन्हें दुबारा से पौधों को वन विभाग से प्राप्त कर, रोपित कर कराए जियो टैगिंग: डीएम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ विभागों द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त जियोटैगिंग नहीं कराया गया है अथवा अधूरा है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द रोपित किए गए पौधों का जियो टैगिंग कराते हुये अपलोड कर दिया जाये, अऩ्यथा की दशा में यह माना जायेगा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा वृक्षारोपण नहीं कराया गया है। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर पौधे सूख गए हैं वहां वन विभाग से पुनः प्राप्त कर रोपित करते हुए जियो टैगिंग कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत दिनांक 25 सितंबर 2024 तक कराए गए वृक्षारोपण के जियो टैगिंग के विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने रोपित वृक्षों की सुरक्षा, सिंचाई एवं समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित वनाधिकारी, रेंजर द्वारा लगाए गए वृक्षों की क्रॉस रेंडम चेकिंग कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि जनपद के 730 ग्राम पंचायतों के 1451 राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी का पौधा (पीपल, पाकड़ व बरगद एक साथ) रोपित किया गया है, जिसकी सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्राम पंचायत को अवगत रहने से संबंधित निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।
वृक्षारोपण अभियान के फोटोग्राफ्स को मेरिलाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने उपवन योजना के अंतर्गत भूमि को चिन्हित करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जिससे आगे की कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति के कार्यों पर एजेंडा बिंदुओं के अनुसार समीक्षा करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त अधिशासी अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण एवं बायो मेडिकल वेस्ट सहित अन्य गंदगियों को साफ करने हेतु जिससे पर्यावरण प्रभावित होता है, को एक जगह इकट्ठा करने की दृष्टिगत एमआरएफ सेंटर (कूड़ा घर) बनाए जाने की प्रगति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला गंगा समिति, पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जल निगम एवं आर0ओ0 प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया कि बड़े जलाशयों में जाने वाले प्रदूषित पानी को बायो रेमिडेशन के बाद ही गिराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला गंगा समिति द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत विशेष तौर पर जो ग्राम पंचायत नदियों के किनारे हैं उन्हें अभियान से जोड़कर स्वच्छता से संबंधित कार्य कराए जाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आने वाले नालों/ड्रेंस का चिन्हीकरण करते हुए सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम को विकसित किया जाए। बैठक में जिला गंगा समिति के कार्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति से सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण के कार्यों एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में उसमें प्रदूषित जल के प्रवाह को रोकने आदि से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में अपने उत्तरदायित्व एवं भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बखिरा झील पक्षी विहार को इको टूरिज्म, ग्राम टूरिज्म बनाने की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि बखिरा झील एवं आसपास के क्षेत्र में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाए, ऑर्गेनिक फार्म्स विकसित किया जाए। उन्होंने बखिरा के तीनों नालों को टैप करने से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में संबंधित ग्राम पंचायत को सूचित करते हुए कार्यवाही कराई जाए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश नारायण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।