विराट कोहली की वापसी पर सबकी निगाहें, ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगा बड़ा इम्तिहान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को मैदान पर देखे हुए काफ़ी वक्त बीत चुका है। क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए देखा था। इसके बाद से कोहली किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में शामिल नहीं हुए।

कोहली ने इस साल इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। यही कारण है कि वह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं बने। वहीं, कोहली पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वह एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

अब कोहली की नज़रें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। टीम इंडिया का यह दौरा सीमित ओवरों का होगा, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की सबसे खास बात यह होगी कि कोहली वनडे प्रारूप में वापसी करेंगे, जिसे वह अपना सबसे पसंदीदा फॉर्मेट मानते हैं।

दौरे का आग़ाज़ अक्टूबर में होगा। भारत 19 अक्टूबर को पर्थ, 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलेगा। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दौरा कोहली के लिए बेहद अहम साबित होगा, क्योंकि यहीं से वह 2027 विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेंगे और यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि वह अभी भी टीम के अहम सदस्य हैं।

कोहली के करियर के इस मोड़ पर हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। सवाल यही है कि क्या किंग कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से वही जलवा बिखेर पाएंगे, जिसके लिए पूरी दुनिया उन्हें जानती है।

Editor CP pandey

Recent Posts

स्थापत्य, संस्कृति और इतिहास से सजा मध्य प्रदेश का अनमोल धरोहर नगर

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) – नर्मदा नदी के किनारे बसा बुरहानपुर मध्य भारत का वह ऐतिहासिक…

9 minutes ago

पित्त की पथरी : एक गंभीर समस्या जिसे न करें नज़र अंदाज़

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पित्त की पथरी (Gallstone) यानी गॉलब्लैडर में बनने वाली कठोर संरचनाएं,…

22 minutes ago

बचपन के अनुभव और रिश्तों पर उनका असर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बचपन हर इंसान के व्यक्तित्व की नींव रखता है। जिस वातावरण…

32 minutes ago

कॅरियर में ठहराव महसूस हो रहा? इन रणनीतियों से दूर करें तनाव

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आज के दौर में प्रोफेशनल जीवन जितना तेज़ और प्रतिस्पर्धात्मक होता…

39 minutes ago

अब गाड़ी 20 साल पुराने वाहनों के पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोतरी,

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 20 वर्ष…

50 minutes ago

भगवान शंकर और श्रीरामकथा का आध्यात्मिक रहस्य

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हिंदू धर्म की अनंत परंपराओं में एक अद्भुत प्रसंग वर्णित है—भगवान…

1 hour ago