July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर, बरहज नगर के जेनिथ पब्लिक स्कूल तथा भलुअनी के प्राइम साइंस क्लासेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश हित राष्ट्र हित में कार्य करता है ,यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।इसी क्रम में विभाग छात्रा प्रमुख सोनाली सोनकर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल छात्रों के साथ रचनात्मक कार्यक्रम करती है बल्कि उनके हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाकर अनुशासन में रहते हुए आंदोलन भी करती है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही छात्रों के बीच अपने ध्येय ज्ञान ,शील ,एकता के साथ रचनात्मक कार्यक्रम करने वाली एकमात्र छात्र संगठन है। इस दौरान प्रतीक पाण्डेय ,रोहन सिंह ,ओंकार ,प्रिंस मद्धेशिया ,मृत्युंजय कुमार ,प्रभात पाण्डेय, महिमा, सोनम ,कंचन, प्रिया, प्रह्लाद कुमार, सुमन गुप्ता, गिरि कुमार, एन.पी. विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।