
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की स्थानान्तरित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी सोनकर का जनपद न्यायालय के सभागार में बुधवार को ससमारोह विदाई दी गई।
इस अवसर प्रभारी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार तृतीय ने कहा कि स्थानांतरण सेवाकाल का एक अभिन्न अंग है। सेवाकाल के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण होता रहता है। व्यक्ति अपने अच्छे आचरण एवं व्यवहार से लोगों के हृदय में एक अच्छा स्थान बना लेता है।
समारोह के शुभारम्भ में अधिवक्ताओं ने स्थानान्तरित सीजेएम मीनाक्षी सोनकर को पुष्पगुच्छ एवं बुके दे कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
सीजेएम मीनाक्षी सोनकर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सीजेएम के रुप में जो स्नेह, प्यार एवं सम्मान मिला है, उसे भुला पाना सम्भव नहीं है।
समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राम नगीना यादव, एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट दिनेश प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट जैनुद्दीन अंसारी, एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय काशिफ शेख, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम महेंद्र कुमार सिंह , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी, सीजेएम श्वेता श्रीवास्तव, सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव, जेएम भारती तायल, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अजीत कुमार मिश्र, सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रथम अक्षिता, सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक द्वितीय मोहम्मद फराज हुसेन, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय, नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र, सुनील कुमार पांडेय, चतुरजी शुक्ल, राकेश जी मिश्र, चन्द्र भूषण मणि त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्र, जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव, आशीष प्रसाद पांडेय, अनिल कुमार सिंह, कुन्दन सिंह, मनोज कुमार, राम भवन चौधरी समेत अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहेl
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस