खजनी/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रशासनिक तैयारी हर आपदा से निपटने के लिए पूरी है। इसके लिए गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के निर्देश व अपर जिलाधिकरी (वि/रा) विनीत सिंह के मार्गदर्शन गुरुवार को बीऑरसी खजनी के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्राथमिक, माध्यमिक व डिग्री कालेज के प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं यथा भारी वर्षा, अतिवृष्टि, बाढ़, डूबना, नाव दुर्घटना, बिजली गिरने, सर्पदंश, लू-प्रकोप, शीतलहर, अग्निकांड, भूकंप, सूखा प्रबंध, भगदड़, सड़क दुर्घटना आदि से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में लगभग 200 स्कूलों-कालेजों से जुड़े शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी राजेश कुमार पांडेय बीइओ, नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, सहायक मास्टर ट्रेनर गोविंद गुप्त, शैलेश शाही, अजय कुमार दुबे, नवनीत मिश्र, विजय कुमार राय, अभय कुमार सहित विभिन्न कलेजों के प्राध्यापक-प्राध्यापिका आदि उपस्थित रहे।
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…