
लोगो में ख़ुशी की लहर
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड भलुअनी ग्राम पंचायत भेडापाकड़ के मूलत निवासी एवं बैतालपुर क्षेत्र के पीएस सत्याग्रही विद्यालय के, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार चौरसिया को राष्ट्र रत्न अवार्ड से हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सम्मानित किया गया है। अवार्ड मिलने पर क्षेत्र के लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को श्री रामबृक्ष इण्टर मीडिएट कालेज अजयपुरा के प्रधानाचार्य दुर्गेश चौरसिया ने देते हुए कहा कि, नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हरियाणा राज्य के कुरूक्षेत्र में हुआ। इस कार्यशाला में वैदिक गणित, लेखन, शून्य नवाचार गतिविधि, हिन्दी भाषा शिक्षण, का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में देश के 100 से अधिक शिक्षकों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ अमेरिका में सत्यमेव जयते के संस्थापक ओम वर्मा ने आनलाइन किया। मुख्य अतिथि के रूप में अफ्रीका के आदर्श शिक्षा संस्थान के संस्थापक सौदान सिंह तरार रहे। चौरसिया ने कहा कि आदित्य कुमार चौरसिया प्रारंभ से ही होनहार और कुशलछात्र रहने के पश्चात, आदर्श शिक्षक की भूमिका निभा रहे थे। इन्हें राष्ट्र रत्न अवार्ड मिलने से देवनगरी देवरिया जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई।
अवार्ड मिलने पर पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, प्रधानाचार्य दुर्गेश चौरसिया,सपा युवा नेता पंकज प्रताप चौरसिया, अनिल कुमार चौरसिया, अर्जुन चौरसिया, बुद्धि सागर चौरसिया, संतोष चौरसिया, रामाशंकर चौरसिया, सुनील चौरसिया, आनंद चौरसिया, रामभरोसा चौरसिया, रविराज चौरसिया,रत्नेश कुमार चौरसिया, विरेन्द्र चौरसिया, उमेश प्रसाद चौरसिया, श्रवण चौरसिया, भीम चौरसिया, रामबचन चौरसिया, सरोज चौरसिया, ओपी चौरसिया, विवेक चौरसिया, अभी भाटिया,चंदन चौरसिया, सहित चौरसिया समाज के अनेक लोगों ने बधाइयां दी है।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी