
प्रमुख अभियंता को भेजा पत्र
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन देकर प्रहरी ऐप के माध्यम से किये जा रहे हैं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने प्रमुख अभियंता को भेजे पत्र में कहा है कि बार बार मांग के बाद भी कार्रवाई न होने की वजह से अनियमितता जारी है।
उधर प्रहरी ऐप के डेवलपर द्वारा इसे बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से इस पर कोई चीज न तो अपलोड हो रही है और न ही डाउनलोड हो रही है। यह एक विवादित ऐप है। जिसके चलते पीडब्ल्यूडी के अलावा किसी अन्य विभाग ने इसे लागू नहीं किया है। लोक निर्माण विभाग ने इसे एन आईटी से संबद्ध किया है। जिसकी वजह से पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का काम पूरा होने के बाद भी अपूर्ण दिखाकर बीड क्षमता कम कर दी जा रही है। जबकि अन्य विभागों के ठेकेदार अपना गोइंग आफ वर्क प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जिससे उनकी बीड क्षमता बढ़ती जा रही है। यही नहीं पी डब्लू डी के ठेकेदारो की पहचान चाणक्य से हो जाती है जबकि अन्य विभागो के ठेकेदारो की पहचान नही हो पाती है। लोनिवि के अधिकारी मैनुअल काम में भी प्लांट की शर्त लगा रहे है । जिसकी वजह से ठेकेदारो को काफी परेशानी हो रही है । ठेकेदारो ने कहा है कि इस तरह की अनेको परेशानिया है। समिति ने कमेटी बनाकर उक्त मामले के जाँच की अपील की है ।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की