April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खनन माफिया पर जल्द होगी कार्यवाही

भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाड़ में जिला खनन अधिकारी ने दिया दबिश। शिकायतकर्ता की बात सही मिली। कहा खनन माफिया पर जल्द होगी कार्यवाही।
आपको बता दें कि विगत दिनों नरसिंहडाढ़ में खनन माफियाओं ने अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर किया, जिसकी शिकायत गांव के एक व्यक्ति ने खनन विभाग को किया।
सूचना पाते ही खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाया की मिट्टी का खनन हुआ है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं द्वारा राजस्व की बहुत बड़ी हानि हो रही है।
नरसिंहडाढ़ में बिना परमिट के तालाब से मिट्टी खनन के संदर्भ में खनन अधिकारी ने दबिश देकर कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली और मिट्टी लोडर वालो को आगाह किया कि, अगर बिना परमिट के कोई भी खनन करेगा तो उचित कार्यवाही होगी। तालाब के जमीन से जो मिट्टी खनन करके बेचा गया है जिस पर राजस्व की काफी हानि हुई है , उस पर जल्द कार्यवाही कर रिर्पोट लगाई जायेगी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यह सभी कार्य ग्राम प्रधान की मिली भगत से हो रहा है।