
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील परिसर मे प्रदर्शन कर एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि ग्राम भमौरी और खेसरहा में हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि एवं सरकारी सीलिंग की भूमि पर भू माफिया इंद्ररमन दास पुत्र राधा रमण दास और रत्नेश रमन दास पुत्र कमलेश रमन दास ने कब्जा किया है ,दो माह पूर्व एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया। एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्यवाही कर रहे हैं और उनके कारिंदे फोन करके भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने से मना कर रहे हैं और संरक्षण दे रहे हैं जो बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है ।ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही करती है तो, पार्टी 16 दिसंबर को निचलौल तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान शैलेश गुप्ता, पप्पू ,सुरेश पटेल , सूर्यमन पासवान ,रहमत अंसारी , मुकुत भारती , शहाबुद्दीन , जहिरअली , ग्यासुद्दीन अंसारी ,नूर हसन ,फिरोज,बैजनाथ , तैयब अली सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस