सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
11 दिसंबर की रात गौ तस्करी में संलिप्त तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो की टक्कर से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब दूसरा युवक भी जिंदगी की जंग हार गया है। हादसे में घायल आशुतोष पाण्डेय की गुरुवार को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले दुर्घटना के तुरंत बाद सौरभ चौबे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस दोहरी मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर की रात एक तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सौरभ चौबे पुत्र स्व. संजय चौबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक आशुतोष पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद गुरुवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो वाहन का पीछा किया तो चालक गाड़ी खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जब ग्रामीणों ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। गाड़ी में दो गाय और चार बछड़े ठूंस-ठूंस कर लदे हुए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वाहन गौ तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा असंतोष है। हादसे को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सलेमपुर पुलिस अब तक गौ तस्करों और फरार चालक तक पहुंचने में असफल रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।
दो युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और गौ तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
देवरिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की खलीलाबाद तहसील में कार्यरत कानूनगो रमेश कुमार…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…