बेतिया। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)शहर में शुक्रवार को दोपहर एक पिकअप वैन अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना संजय सिनेमा पुल पर हुई, जहां वाहनों की लंबी कतारें जाम में फंस गईं।
इसे भी पढ़ें https://rkpnewsup.com/hdfc-bank-clarifies-viral-audio-clip-denies-being-an-employee/
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे लगाया और बोनट खोलते ही आग तेजी से फैल गई। गाड़ी चला रहे रोहित कुमार ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पिकअप के मालिक की पहचान कन्हौली राजपूत टोला निवासी पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि वाहन बेला से पेट्रोल पंप का सामान लेकर बेतिया आ रहा था।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/saudi-arabia-pakistan-defence-agreement-foundation-of-islamic-nato-or-new-geopolitical-balance/
कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिरकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने से संजय सिनेमा पुल, चांदनी चौक, बैरिया, कांटी रोड और भगवानपुर तक भीषण जाम की स्थिति बन गई। वाहन चालक और राहगीर गली-मोहल्लों के रास्ते निकालकर किसी तरह आगे बढ़े।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब एक घंटे की देरी से पहुंचीं। यदि दमकल दल समय पर आ जाता तो नुकसान कम हो सकता था। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए यातायात को दुरुस्त किया। ट्रैफिक पुलिस की मदद से धीरे-धीरे जाम हटाया गया। पुलिस ने वाहन मालिक से लिखित बयान मांगा है और मामले की जांच की जा रही है।
EDIT INTO SEO FRIENDYL
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…
पंडित बृज नारायण मिश्र ♈ मेष राशि (Aries)आज का दिन: आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर…
पंडित बृज नारायण मिश्र द्वारा निर्मित दैनिक पंचांग🗓 दिनांक: 14 अक्तूबर 2025, मंगलवार📅 हिन्दू पंचांग…
14 अक्टूबर का इतिहास इतिहास के पन्नों में 14 अक्टूबर (14 October) का दिन भारतीय…