लव ट्राएंगल का खौफनाक अंत: गर्भवती महिला और दो प्रेमियों के बीच चली चाकूबाजी, दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक लव ट्राएंगल ने दो जिंदगियों का अंत कर दिया। प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते हुई डबल मर्डर वारदात में एक गर्भवती महिला और उसके पूर्व प्रेमी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान शालिनी (22 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर, और आशु उर्फ शैलेंद्र (34 वर्ष), निवासी अमरपुरी, नबी करीम के रूप में हुई है। घायल का नाम आकाश (23 वर्ष) बताया गया है, जो शालिनी का पति है।

ऐसे हुआ खून से सना प्रेम-त्रिकोण का अंत

घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है। आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड पहुंचा था। उसी दौरान शालिनी का पूर्व प्रेमी आशु वहां पहुंच गया और उसने आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आकाश बच निकला, लेकिन आशु ने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए।

यह भी पढ़ें – 23 सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत के बाद अफगान-पाक सीमा पर थमा युद्ध, क़तर की भूमिका अहम

बीच-बचाव करने पर आकाश भी घायल हो गया, लेकिन उसने किसी तरह आशु से चाकू छीना और पलटवार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

घटना के बाद शालिनी और आकाश को उसकी मां और भाई एलएचएमसी अस्पताल ले गए, जबकि पुलिस ने आशु को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है।

लिव-इन रिलेशनशिप और गर्भ से जुड़ा विवाद

शालिनी की मां शीला के अनुसार, शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं। शालिनी गर्भवती थी, लेकिन कुछ समय पहले वह आकाश से नाराज होकर आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। बाद में उसने आकाश से सुलह कर ली, जिससे आशु नाराज था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशु दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता वही है। इसी विवाद ने आखिरकार मौत का खेल रच दिया।

पुलिस ने शालिनी की मां शीला के बयान पर धारा 103(1)/109(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि आशु नबी करीम थाना का बीसी (Bad Character) था, जबकि आकाश पर भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें – “बिहार की राजनीति: जहां सत्ता नहीं, गठबंधन ही असली मुख्यमंत्री है”

Karan Pandey

Recent Posts

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

37 minutes ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

45 minutes ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

47 minutes ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

50 minutes ago

सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…

55 minutes ago

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…

55 minutes ago