देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वातावरण “इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना…” जैसे भावपूर्ण संदेशों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आनंद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री राजेश चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी श्रीमती विनी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वीरता और बलिदान का प्रतीक दिवस
पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन पुलिस जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। यह परंपरा वर्ष 1959 से चली आ रही है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में गश्त कर रही सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 10 जवान शहीद हुए और सात घायल हुए थे। तब से यह दिन देशभर में पुलिस बल के बलिदान और सेवा की भावना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया और बीते एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का त्याग, साहस और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।
Delhi UPSC Student Murder Case: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र…
Why Young People Get Diabetes:आजकल डायबिटीज (Diabetes) सिर्फ बुजुर्गों की नहीं, बल्कि युवाओं की भी…
Side Effects of Hair Dye on Kidney: आज के समय में हेयर कलर लगाना सिर्फ…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बखरा…
🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…
छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…