
बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बनकटा रेलवे स्टेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को नलकूप विभाग में कार्यरत वरिष्ठ चालक मृत्युंजय मणि तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और गरिमामयी वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के सहकर्मी, अधिकारीगण, ग्रामवासी एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सेवानिवृत्त हो रहे मृत्युंजय मणि तिवारी को सम्मानपूर्वक अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा कार्यों के लिए सराहना की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में भाटपार रानी के जिलेदार प्रथम वलिस्टर कुशवाहा ने शिरकत की और अपने संबोधन में श्री तिवारी के अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार पांडे (सींचपाल पर्यवेक्षक, बनकटा दक्षिणी) ने की और संचालन की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह ने निभाई।इस अवसर पर राम प्रवेश सिंह (सींचपाल पर्यवेक्षक, बनकटा उत्तरी), नलकूप चालक – सुजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, कैलाश मौर्य, नीरज पांडे, प्रकाश कुमार सिंह, रवि रंजन, कैलाश कुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, रमजान अंसारी, महंथ यादव, बृजेंद्र सिंह, प्रभु शंकर तिवारी, त्रिभुवन नाथ कुशवाहा, शिव सागर चौहान आदि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सुमित कुमार सूर्यवंशी, राम आशीष शर्मा, संजीत कुमार बरनवाल, मनोज कुमार कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही।
More Stories
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश