बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर द्वारा 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से खण्ड विकास कार्यालय, पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य है प्रतिभाग कर सकते है। बेरोजगार अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीयन कराकर कम्पनियों में आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। जो अभ्यर्थी अपना पंजीयन नहीं करा सके है, वे अपना समस्त अंकपत्र की छायाप्रति, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 01 फोटो सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, बलरामपुर में रोजगार मेले में सम्मलित हो सकते है। इस सम्बन्ध में समस्त विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है, इच्छुक अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण की छायाप्रति के साथ 28 जुलाई, को आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाएं।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष