सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में सेना में सिविल पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से 23 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता रंजीत कुमार गुप्ता की तहरीर पर दो सैन्यकर्मियों के विरुद्ध 16 नवंबर 2025 को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में मुख्य आरोपी नायक संतोष कुमार दूबे बताए गए हैं, जिनकी वर्तमान तैनाती पुणे के देहू रोड स्थित केंद्रीय आयुध भंडार में है। उनके साथ हवलदार चालक बीरबल यादव को भी सह–आरोपी बनाया गया है, जिसने पीड़ित युवकों को नायक दूबे से मिलवाया था।
प्रार्थीगणों के अनुसार, आरोपियों ने रक्षा मंत्रालय और आयुध भंडार में सिविल पदों पर भर्ती का लालच दिया था। नायक दूबे ने प्रति अभ्यर्थी छह लाख रुपये में से तीन लाख रुपये “सुरक्षा राशि” के नाम पर मांगे। यह पूरी रकम 21 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 के बीच कुल तेरह किश्तों में नायक दूबे के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा कराई गई।
आरोपी ने रकम लेने के बाद फरवरी 2022 और मार्च 2023 में संदिग्ध और कूटरचित भर्ती परिणाम सूची भेजकर पीड़ितों को विश्वास में बनाए रखा। जब लंबे समय तक नियुक्ति न मिलने पर प्रार्थीगणों ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ितों ने बताया कि इस प्रकरण में वे राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को लगभग 30 प्रार्थना–पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।जैतीपुर कस्बा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जैतीपुर शाखा पर मनमानी…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए जैतीपुर पुलिस को…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में मुख्य चिकित्सा…
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में शीतला मंदिर के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर ब्लॉक के बेलवाडाड़ी निवासी और सामाजिक…