सीएम एकनाथ शिंदे करेंगे भूमि पूजन
बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख की मांग को सरकार ने माना
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई के रंग शारदा ऑडिटोरियम में शनिवार को एक शाम गरीब नवाज के नाम पर कार्यक्रम रखा गया, इस ख़ास मौके पर बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया,वहीं आदिल नवाज कादरी को कार्यध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार भी शामिल हुए। हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अरफात ने मुंबई में सूफियों के लिए भवन बनाने के लिए सरकार से मदद की मांग की, जिस मांग को कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार मानते हुए मुंबई में सूफी भवन बनाने के लिए पहली क़िस्त 5 करोड़ देने का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में मंत्री अब्दुल सत्तार के अलावा बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, कांग्रेस विधायक अमिन पटेल समेत देशभर के बड़ी संख्या में सूफी शामिल हुए।हाजी अरफ़ात शेख ने बताया कि यह सूफी भवन नवी मुंबई में बनाया जाएगा जहा हर तरह की सुविधा दी जाएगी, साथ ही हर राज्य में एक अध्यक्ष बनाया जाएगा, 15 दिन के अंदर यह पूरी बॉडी तैयार होगी , सूफी बोर्ड का हेड आफिस कर्नाटक में होगा लेकिन एक ऑफिस में भी शुरू होगा।कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि मुंबई में बनने वाले सूफी भवन का भूमि पूजन महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों होने वाला है, इसके साथ ही मुंबई में सूफी भवन बनाने को लेकर जल्द ही मंत्रालय में एक बैठक होगी, बैठक के बाद दिसंबर में होने वाले अधिवेशन में उन्हें और निधि देने का प्रवधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि सूफी भवन को बनाने के साथ ही अन्य जो भी मदद लगेगी सरकार की तरफ से मदद की जाएगी।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण