
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय करियर काउंसलर पूर्णेन्दु शुक्ल, चेयरमैन ई. संजीव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह मुन्ना, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, स्वाति कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको एवं एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने ध्वजारोहण कर किया।
तिरंगे को सलामी देने के बाद छात्रों ने मार्च पास्ट किया। इसके उपरांत पहलगाम आतंकी घटना पर आधारित नाटक ने सभी को भावुक कर दिया, जिसमें निर्दोष महिलाओं व बच्चों पर आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की जवाबी कार्रवाई का सजीव मंचन किया गया। इसी क्रम में स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद व अन्य वीरों के बलिदान को दर्शाता नाटक प्रस्तुत हुआ।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित नृत्य ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। सृष्टि शुक्ला, कुंवर शौर्य सिंह और आलोक ने भाषण प्रस्तुत किया, अपर्णा कनौजिया ने भरतनाट्यम, शगुन गुप्ता ने देशभक्ति गीत पर नृत्य से समां बांधा।
अपने संबोधन में पूर्णेन्दु शुक्ल ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी के साथ जिम्मेदारी भी मिली। चेयरमैन ई. संजीव कुमार ने राष्ट्रीय एकता में योगदान देने पर बल दिया, जबकि प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि आजादी हमें मिलजुलकर रहना सिखाती है।
कार्यक्रम का संचालन दिव्या, अंशिका व समृद्धि ने किया। अंत में आशीष उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शारीरिक शिक्षक अजितेश सोलंकी, श्रवण कुमार, डीपी सिंह व मोहसिना खातून ने तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारा।
More Stories
चुनाव आयोग के लिए सभी समान : मुख्य चुनाव आयुक्त
27 वर्षीय किरण मौर्य ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप