संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में मोबाइल कोर्ट का आयोजन 29 मई को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजन अपनी समस्याओं को मोबाइल कोर्ट में प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों के ऐसे दिव्यांगजन जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों से जागरूक नहीं हैं। उन्हें जागरूक भी किया जाएगा।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम