
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के नगर क्षेत्र के निज़ामुद्दीनपुरा मोहल्ले की रहने वाली बिटिया ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है । आलोक द्विवेदी की छोटी पुत्री वेदिका द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा में 96.2 % अंक लाकर जनपद में टॉप किया है । वेदिका द्विवेदी के टॉप करने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है । वेदिका ने जिला को टॉप करने के बाद इसका श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरु जनों को दिया है । वेदिका बताती हैं कि वह सीए बनना चाहती है । यूपीएससी की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा के बारे में उन्होंने सोचा नहीं है क्योंकि उन्होंने यूपीएससी के बारे में सोचा नहीं है और उनका स्ट्रीम कॉमर्स है इसलिए वे सीए की परीक्षा की तैयारी करेंगी और सीए बनकर मऊ का नाम रोशन करना चाहती है । वेदिका द्विवेदी बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थी । उन्होंने कक्षा 10 कक्षा 11 व कक्षा 12वीं के कई कंपटीशन में मेडल जीता है । उनके माता-पिता को यह विश्वास था कि वेदिका 12वीं की परीक्षा में कुछ अच्छा कर दिखाएगी और आज रिजल्ट सामने दिखाई दे रहा है जब वेदिका ने जिले में टॉप कर मऊ जनपद का नाम रोशन कर दिखाया है ।
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार