
तीन दिन में निर्माण पूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बरहज में सरयू नदी पर निर्माणाधीन पीपा पुल का निरीक्षण किया। कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और तीन दिन के भीतर पुल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण में तकनीकी अड़चनें और जलस्तर में वृद्धि के कारण विलंब हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्या का तत्काल समाधान निकालते हुए दो या तीन दिनों में पुल को यातायात के लिए शुरू किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परसिया देवार व बरहज के बीच स्थित घाघरा नदी पर बने मोहन सेतु का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परसिया देवार की ओर अप्रोच मार्ग का हिस्सा नदी की धारा में हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि बरहज की ओर अप्रोच कार्य पूर्ण हो चुका है।
बताया गया कि नदी की धारा में बदलाव के कारण मूल एस्टीमेट के अनुसार बनाए जा रहे अप्रोच मार्ग का हिस्सा पानी में समा गया, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ। साथ ही, सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग (PWD) के बीच समन्वय की कमी के चलते कार्य आगे नहीं बढ़ सका। अब दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर लिया गया है। पुल की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘मॉडर्न स्टडी’ आई आई टी रुड़की द्वारा कराई गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अध्ययन रिपोर्ट प्राप्त होते ही संशोधित एस्टीमेट शासन को शीघ्र भेजी जाय। युद्धस्तर पर कार्य कर पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब