July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा 01 घण्टे के अन्दर खोए हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द ।

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) थाना सलेमपुर जनपद देवरिया में बिन्दा यादव पत्नी मुकेश यादव निवासी राजा का किला मठिया मझौलीराज सलेमपुर थाना सलेमपुर वर्तमान पता सहारा बैंक की गली में जे के हास्पिटल के पीछे, हरैया थाना सलेमपुर देवरिया द्वारा लगभग 12.00 बजे आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र जिसका नाम सिध्दार्थ यादव, उम्र 08 वर्ष, अचानक कहीं चला गया है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर संतोष कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम बच्चें की तलाश में जुट गई, जिसके परिणामस्वरूप 01 घण्टे के अन्दर बच्चे को टाउन एरिया सलेमपुर से एक ठेले के दुकान के पास से बरामद कर उसकी माता को सकुशल सुपुर्द किया गया । पीड़िता द्वारा सलेमपुर पुलिस व देवरिया पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी और वहां उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी । इस बच्चे के खोजबीन में लगे उ0नि0 सुशांत प्रताप सिंह,का0 बबलू कुमार।
म0का0 चाँद बीबी थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के द्वारा ततपरता दिखाते हुए बच्चे की खोजबीन की गई ।

You may have missed