
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अनेक मुख्य मार्ग एवं गांवों को जोड़ने लिंक मार्गों पर सोमवार की देर शाम/रात्रि में अचानक चक्रवाती तूफान एवं तेज हवाओं के झोंके से जगह जगह पेड़ सड़क के बीच पेड़ पौधे गिरने से तहसील क्षेत्र में अनेक मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित होने की खबर है। जो स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि तेज बारिश के साथ ही गरज चमक सहित आंधी तूफान के आने से तहसील क्षेत्र के तमाम मुख्य मार्गों पर खबर लिखे जाने तक यातायात बाधित होने की खबर है। जिनमें खबर के मुताबिक क्षेत्र के भाटपार रानी बंगरा बाजार मुख्य मार्ग के पकड़ी बाबू चौराहे से आगे भठवां तिवारी से बखरी बजार होते हुए बंगरा बजार तक अधिकाधिक संख्या में मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरे हुए हैं। खबर है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पेड़ एवं टहनियों की छंटाई कर यातायात बहाल कराए जाने के प्रयास जारी हैं। वहीं बंगरा से रामपुर प्रतापपुर मार्ग, सोहनपुर बजार से टीकम पार मार्ग, एवं बनकटा रेलवे स्टेशन बजार से बंजारिया होते हुए भुंडवार मार्ग सहित क्षेत्र के तमाम मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेड़ पौधे गिरने से यातायात बाधित होने की खबर है । जबकि विजय बहादुर सिंह ग्राम टंडवा विकास खण्ड बनकटा ने बताया कि उनके घर पर लगे सोल घर से उड़ कर दूर जा गिरा है जबकि दो अन्य सेलर पैनल टूट चुके हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस